रतलाम : सीएम के रतलाम आगमन के दौरान रूट डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान लागू… जानिए किस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था, कौन से क्षेत्र रहेंगे नो व्हीकल जोन और कहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
रतलाम, 20दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 21 दिसंबर को चेतन्य कश्यप फाउण्डेशन व क्रीडा भारती द्वारा आयोजित 25 वे खेल चेतना मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे है।
मुख्यमंत्री के रतलाम आगमन एवं प्रस्थान के दौरान ग्राम बंजली हवाई पट्टी से दो बत्ती मार्ग एवं पोलोग्राउण्ड के आसपास मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस रतलाम द्वारा नो व्हीकल झोन, यातायात डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान तैयार किया है।
इस तरह रहेगी व्यवस्था
1. मेडिकल काँलेज बंजली तिराहे (फन्टा) से लेकर हवाई पट्टी व दो बत्ती क्षैत्र तक भ्रमण के दौरान नो व्हीकल झोन रहेगा जिसमे समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिको से अपील है कि परिवर्तीत मार्ग का उपयोग करें ।
2. रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाडा की ओर जाने वाले समस्त वाहन सालाखेडी, जावरा अण्डर ब्रिज, प्रताप नगर पुलिया होकर फोरलेन मार्ग से होते हुए नामली पंचेड फंटा से ग्राम पंचेड ग्राम धामनोद होते हुए सैलाना,बासवाडा की ओर जाएंगे।
3. सैलाना, बाँसवाडा की ओर से रतलाम शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन धामनोद से नामली पंचेड फन्टा होते हुए फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुण्डा की ओर जा सकेंगे।
4.बंजली फंटा से राम मंदिर, सैलाना बस स्टेण्ड कि तरफ आने वाले भारी वाहन बंद रहेगे।
5.दो बत्ती से सैलाना बस स्टेण्ड तरफ आने वाले भारी वाहन बंद रहेगे ।
6. फव्वारा चौक से दो बत्ती, सैलाना बस स्टेण्ड तरफ से आने वाले हो पहिया व चार पहिया वाहन मुख्यमंत्री के नगर आगमन के दौरान भारी वाहन बंद रहेगे ।
7. वरोठ माता मंदिर से वन विभाग, बाजना बस स्टेण्ड कि तरफ आने वाले भारी वाहन बंद रहेगे।
मुख्यमंत्री के आगमन रुट डायवर्सन प्लान
01. फव्वारा चौक से दिलबहार चौराहा, दो बत्ती, न्यू रोड, कोर्ट तिराहा, छत्रीपुल, तक समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा व मैजिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
02. सैलाना बस स्टेण्ड से लोकेन्द्र टाँकिज, काँलेज रोड, नगर निगम, दो बत्ती क्षेत्र तक समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा व मैजिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
03. आन्नद काँलोनी से एल.एम.एल तिराह, पोलोग्राउण्ड, कोर्ट तिराहा क्षेत्र तक समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा व मैजिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
04.डाट की पुल से दो बत्ती, घोडा चौराहा, पोलोग्राउण्ड क्षेत्र तक समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा व मैजिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
05. घास बाजार से चौमुखीपुल, डालूमोदीबाजार, माणकचौक क्षेत्र तक समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा व मैजिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा।
06. मोचीपुरा से गुलाब चक्कर, कोर्ट तिराहा, पोलोग्राउण्ड क्षेत्र तक समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा व मैजिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र उपरोक्त वाहनो के लिये नो व्हीकल जोन रहेगा ।
नोव्हीकल जोन
01. फव्वारा चौक से एल.एम.एल तिराहा,कोर्ट तिराहा तक भ्रमण के दौरान नो व्हीकल जोन रहेगा।
02. दिलबहार से डी.आई.टी. रोड, दो बत्ती,छत्रीपुल तक का रास्ता भ्रमण के दौरान नो व्हीकल जोन रहेगा।
03.सैलाना बस स्टेण्ड से दो बत्ती, घोडा चौराहा, पोलोग्राउण्ड तक का रास्ता भ्रमण के दौरान नो व्हीकल जोन रहेगा।
04. नगर निगम से छत्रीपुल, कोर्ट तिराहा, दो बत्ती तक का रास्ता भ्रमण के दौरान नो व्हीकल जोन रहेगा।
वाहन पार्किंग व्यवस्था