सेव, सोना, साड़ी के बाद रतलाम को काश्यप जी ने खेलों में अगाड़ी बनाया – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रजत जयंती वर्ष में 25वें खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ-सीएम ने की कार्डियोलॉजी यूनिट और साड़ी क्लस्टर की घोषणा
रतलाम, 21 दिसंबर(खबरबाबा.काम)। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वें खेल चेतना मेले का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को नेहरू स्टेडियम में भव्य शुभारंभ कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे।

इसके पूर्व शहर में खेल चेतना मेला रैली का आयोजन हुआ। जिसमें 100 से अधिक स्कूलों के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता कर इतिहास रच दिया। शुभारंभ अवसर पर निकली मनमोहक झांकियों ने भी सबका मन मोह लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खेल मेला के 25 साल होना छोटी-मोटी अवधि नहीं होती है। रतलाम जैसे स्थान पर 25 साल से खेलों के प्रति चेतना फैलाई जा रही। वैसे रतलाम की धरती के सेव, सोना, साड़ी सबमें अगाड़ी है लेकिन काश्यप जी ने रतलाम को खेल में भी अगाड़ी बना दिया है। खेल मेला की प्रणेता श्रीमती नीता काश्यप है।


