रतलाम : चोरी के दो मामले में पुलिस को सफलता -03 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश…सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी सहित तीन लाख रूपये का सामान बरामद
रतलाम,13जनवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के नामली और सेमलिया में हुई चोरी के 2 मामलों में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सोने-चांदी के जेवरात नगदी और चोरी का सामान बरामद किया है।
नामली निवासी दिनेश पिता रमेशचन्द्र प्रजापति उम्र 32 साल निवासी बंजारा काँलोनी नामली के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश घर में रखे पुराने इस्तेमाली सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गए थे। इसी तरह फरियादी संगीताबाई पति मदन 30 साल निवासी सेमलिया रोड नामली के घर का ताला तोड़कर भी बदमाश पुराने इस्तेमाली जेवरात चोरी कर ले गए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
एसपी अमित कुमार द्वारा आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए अधीनस्थ अधिकारी को निर्देश दिए गए।
एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान व थाना नामली की टीम द्वारा कस्बा नामली में हुई नकबजनी की घटनाओं की पतारसी हेतु घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों तथा मुखबिर सुचना के आधार पर संदेही सुरज पिता बबलु उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान व कालु उर्फ गना पिता रामाजी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान कोहिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। आरोपीयों ने अपने साथी मिथुन पिता काचरिया , अक्षय पिता काचरिया, सहदेव पिता राखिया निवासीगण ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान एवं शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा व चिकु उर्फ रितिक पिता शांतिलाल चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान के साथ मिलकर सुने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करना कबूल किया जिनको गिरफ्तार कर पी.आर. लिया गया।
आरोपीयों की तलाश के दौरान शांतिलाल पिता देवजी चरपोटा निवासी ग्राम निचला घण्टाला थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान को गिरफ्तार कर हिस्से में आये जेवरात एवं नगदी बरामद करने में सफलता पाई हैं।
गिरफ्तार आरोपी
01. सुरज पिता बबलु उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाड राजस्थान (कुल अपराध -09 )
02.कालु उर्फ गना पिता रामाजी 22 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान (कुल अपराध -05 )
03. शांतिलाल पिता देवजी निवासी जिला बांसवाडा राजस्थान
फरार आरोपी
01. मिथुन पिता काचरिया मिथुन निवासी ग्राम पिपलवा बांसवाडा
02. अक्षय पिता काचरिया निवासी ग्राम पिपलवा थाना कोतवाली जिला बांसवाडा राजस्थान