रतलाम: सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी अमित कुमार ने ली बैठक,दिए निर्देश….मोडिफाईड सायलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट बनाकर बेचने वालों पर अब पुलिस करेगी कार्रवाई
रतलाम,3जनवरी(खबरबाबा.काम)। सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी अमित कुमार द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए एसपी ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसपी अमित कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में डीएसपी यातायात अनिल कुमार राय, अजय सारवान एवं थाना प्रभारी यातायात संतोष चौरसिया के साथ ही प्रत्येक थाने से नोडल अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में FAR, IAR, DAR एवं i-Rad के कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक मे स्पेशल यूनिट मे नामित नोडल अधिकारी कर्मचारी द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी ली गई।जिस पर एसपी द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये –
सड़क दुर्घटानओ में कमी लाने के लिये विज़न जीरो पर चर्चा की जाकर दिशा निर्देश दिये गए कि योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं यातायात पुलिस के समन्वय से वाहन चालको के नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण हेतु केम्पों का आयोजन किया जाए एवं स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे तथा अन्य मार्गों पर यातायात नियमों से आम जन को अवगत कराये जाने हेतु बैनर पोस्टर इत्यादि लगाये जाए।
खतरनाक एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले, शराब या मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानुनी कार्यवाही की जाए।
नामित नोडल अधिकारी कर्मचारी को far, iar, dar एवं i-Rad के लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक एवं शीघ्रातीशीघ्र निराकरण करने, पेंडेन्सी का निकाल करने एवं जितने भी अपराधो मे far, iar, dar सम्बंधित बीमा कंपनी एवं जिले के MACT बोर्ड को नही भेजा गया है उनमे तत्काल भेजने हेतु निर्देशित किया गया।