रतलाम चैंपियंस लीग (RCL): सातवें दिन भी हुए रोमांचक मैच… सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान और वरिष्ठ पत्रकारों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
रतलाम,26फरवरी(खबरबाबा.काम)। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से आयोजित रतलाम चैंपियन लीग के सातवें दिन रोमांचक मैच हुए।सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान और वरिष्ठ पत्रकारों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समिति संयोजक विकास कोठारी, यतेन्द्र भारद्वाज, सचिव जयेश राठौर, मनीष शर्मा ने बताया कि प्रथम मैच इंडियन गोल्ड वि जैसी 11, के मध्य हुआ। टॉस जीतकर जेसी इलेवन ने पहले दो ओवर में महत्वपूर्ण तीन विकेट गवा दिए। धीमी शुरुआत के साथ दस ओवर में मात्र 51 रनों का लक्ष्य के साथ 9.4 ओवर में आल आउट हो गई। जिसके जवाब में इंडियन गोल्ड ने धमाकेदार शुरुआत के साथ 5 विकेट खोखर 6.4 ओवर में जीत दर्ज की। गेंदबाज आदित्य बिलपांक ने 1.4 ओवर में 3 विकेट मेन ऑफ द मैच दीपक विश्वकर्मा, बल्लेबाज हारून 17 बाल 24 रन बनाए।


