
रतलाम: पुलिस की कार्रवाई, जुआं खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार से अधिक रूपए जब्त
रतलाम, 20मार्च(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 14 हजार से अधिक नगद राशि जप्त की गई है।
एसपी अमित कुमार के निर्देशके बाद एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षैत्र थाना मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व मे थाना औघोगिक क्षैत्र पुलिस ने जुआरियो को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध क्रियाकलाप मे लिप्त, असामाजिक तत्वो, अवैध शराब, मादक पदार्थ रखने व बैचने वालो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस को विश्वनीय मुखबीर ने सुचना मिली कि बापू नगर रतलाम मे कुछ लोग अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है ।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 43 साल निवासी बापू नगर जावरा रोड रतलाम, सरताज खान पिता सत्तार उम्र 35 साल निवासी सम्यक सिटी डी-मार्ट के पास रतलाम, अनिल पिता गोपाल उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मणपुरा रतलाम, अजय पाल पिता बाबूलाल उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मणपुरा रेल्वे क्वार्टर रतलाम, रोसीक पिता सत्तार उम्र 28 साल निवासी सम्यक गोल्ड सिटी डी-मार्ट के पास रतलाम, नरेंद्र पिता मांगीलाल उम्र 28 साल निवासी भगत पूरी रतलाम और सलमान पिता शाकीर 32 साल निवासी कुली कॉलोनी रहमत नगर थाना स्टेशन रोड रतलाम को अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाते हुए पकडा। अनावेदको के विरुद्ध थाने पर अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त आरोपी को पकडने मे थाना औघोगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व मे सउनि. नरेश पांडेय, आरक्षण कपिल, आरक्षक इमरान, आरक्षक महेंद्र, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक लंकेश पाटीदार, आरक्षक राणा प्रताप का सराहनीय योगदान रहा।