रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
रतलाम,28अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रतलाम पुलिस ने शहर में रहने वाले बंगाली कारीगरों (बांग्लादेशियों) की जांच शुरू कर दी है। रविवार दोपहर सभी बंगाली लोगों को शहर के धनजीबाई नोहरा क्षेत्र में एकत्र किया। यहां पर एक एक से उनके आधार कार्ड जांचे। आधार कार्ड का ऑनलाइन चेक कर नाम का सत्यापन किया।


