रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के विरुध्द बडी कार्यवाही,82 पेटी शराब, पिकअप एवं बोलोरो वाहन सहित 15 लाख से अधिक का सामान जब्त
रतलाम, 13मई(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाजना पुलिस ने दो चारपहिया वाहनों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी बाजना रणजीत सिंगार के नेतृत्व मे पुलिस टीम बाजना द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सादडिया माल का जंगल से दो चार पहिया वाहन कुल 82 पेटी अवैध शराब जप्त की गई ।
जप्तशुदा मश्रुका
पीक वाहन मे 46 पेटी पावर केन , 22 पेटी देशी प्लेन शराब किमती 2,53,600 रुपये, वाहन किमती 6,00,000 रुपये ।
बोलेरो वाहन मे 9 पेटी पावर केन , 5 पेटी देशी प्लेन शराब कुल किमती 52,400 वाहन किमती 6,00,000 रुपये ।कुल मश्रुका किमती 15,60,000 रुपये ।
फरार आरोपी