रतलाम: एसपी अमित कुमार का नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान-पिछले तीन दिन में 05 प्रकरणों में 30 ग्राम एमडी, 22 गांजे के पौधे, 03 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त….सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थ का उपभोग करने वाले 18 लोगों पर प्रकरण दर्ज
रतलाम, 5मई(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार ने नशे के सौदागर के खिलाफ लगातार अभियान चलाया हुआ है। एसपी के निर्देश पर पिछले तीन दिन में ही पुलिस एनडीपीएस एक्ट के पांच प्रकरण बन चुकी है,जिसमें 30 ग्राम एमडी, 22 गांजे के पौधे, 03 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थ का उपभोग करने वाले 18 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के संबंध में मुखबिर तंत्र एवं एनडीपीएस हेल्पलाइन पर लगातार मिल रही सूचनाओं पर कारवाई करने हेतु जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। 01 मई से विशेष अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन एवं उपभोग करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अभियान के तहत 01 मई से अभी तक जिले में 05 प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ के कार्य विक्रय एवं परिवहन करने वाले तथा 18 प्रकरण अवैधानिक रूप से मादक पदार्थ का उपभोग करने वाले सहित एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 23 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की गई।