रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
रतलाम,13सितम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक शिकायतों के निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों पर ऑनलाइन समाधान एवं सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु समय- समय पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। थाने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतकर्ता को बुलाकर शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
जिले के सभी अनुभागों पर पिछले 1 माह सीएम हेल्पलाइन पर कुल 783 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 636 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। आगे भी थाना स्तर पर कैंप का आयोजन कर शेष शिकायतों का निराकरण जारी है।

