रतलाम पुलिस को मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी सफलता,223 किलो डोडाचूरा सहित फॉर्च्युनर कार जप्त, फर्जी नंबर प्लेट भी मिली
रतलाम,1सितम्बर(खबरबाबा.काम)। नामली पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 223 किलो डोडाचूरा सहित फॉर्चून कार जब्त की है।
एसपी अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक रमेश कोली के नेतृत्व में नामली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सफलता प्राप्त हुई।
नामली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की फॉर्च्युनर कार बडौदा चौकी क्षेत्र में कच्चे रास्ते पर कीचड़ में फंसी हुई है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कोली, उप निरीक्षक कमल कुमार पटेल एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया।
विधिवत वाहन की तलाशी लेने पर कार के अंदर 14 काले प्लास्टिक के बोरे मिले। प्रत्येक बोरे को खोलकर चेक करने पर उसमें मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया। सभी बोरे का कुल वजन 223 किलोग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित 5 लाख 57 हजार 500 रुपए है। साथ ही, वाहन से एक फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गईं। वाहन की कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है। अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध थाना नामली पर धारा 8/15 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।