रतलाम: पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया,थाने में की गई काउंसलिंग
रतलाम,9अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। जिले के थाना बढ़ावदा क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते मलेनी नदी पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे 35 वर्षीय व्यक्ति को, डायल-112 जवानों ने बचाया और काउंसलिंग हेतु एफआरव्ही वाहन से थाने लेकर आए।


