रतलाम,18नवम्बर(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 फीट रोड पर चौकीदारी कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगो पर रूपये की लेनदेन को लेकर बीती रात तीन लोगो द्वारा हमला किया गया। हमले में चौकीदार के परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हे शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की है। सज्जन मिल की चाल निवासी जगदीश पिता हिन्दूजी 80 फीट रोड स्थित एक प्लाट पर चौकीदारी का काम करते है। रात में उनका लडका सुभाष ओर वासुदेव चौकीदारी कर रहे थे। सुभाष राजस्व कालोनी निवासी लखन ओर कालू में 2 हजार रूपये मांग रहा था। इसी रूपये की लेनदेन को लेकर विगत दिवस भी सुभाष को धमकाया गया था। रात में लखन, भय्यु ओर मोहित नामक युवक 80 फीट रोड स्थित प्लाट पर गए ओर सुभाष पर हमला किया, वहीं बीच बचाव करने गया उसका बडे भाई के साथ भी लाठियों से मारपीट की। जब वासुदेव अपने पिता जगदीश को सज्जन मिल की चाल पर उठाने गया तो वहां पर भी आरोपी पहुंच गए ओर वासुदेव के पिता जगदीश के साथ भी मारपीट की, जिसमें तीनों पिता पुत्र घायल हो गए। घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मारपीट में मोहित निवासी नयागांव को भी चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल वासुदेव ने बताया कि आरोपियों ने घर पर रखे आटो रिक्शा में तोडफोड कर नुकसान किया ओर जान से मारने की धमकी दी। औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश