रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा सबडिवीजन अंतर्गत दस दिन पूर्व मिली एक युवती की लाश का मामला हत्या का निकला। पुलिस के अनुसार जांच में आनर किलिंग में युवती के भाई द्वारा ही नदीं में फेंककर हत्या करने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार भाईदूज के दिन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एएसपी प्रदीप शर्मा ने भाई द्वारा बहन की हत्या किए जाने के इस मामले का पर्दाफाश किया।
एएसपी प्रदीप शर्मा में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर 2017 को बड़ावदा थाना क्षैत्र अंतर्गत मलेनी नदीं से एक 23 वर्षीय अज्ञात लड़की की लाश बरामद की गई थी। बड़ावदा थाने में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया था। सोशल मिडिया के माध्यम से भी अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती के प्रयास किए गए, जिसके आधार पर मृतिका की पहचान हुई । मृतिका जावरा की रहने वाली थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मृतिका का उसके परिवारवालों से विवाद चल रहा था और इसी वजह से वह कुछ दिनों से जावरा हुसैन टैकरी पर रह रही थी। एएसपी प्रदीप शर्मा में बताया कि पुलिस ने जब इस दिशा में जांच को आगे बढाया तो जानकारी मिली कि मृतिका के आचरण पर उसके भाई को आपत्ती थी, जिसके चलते उसके भाई अल्तमश उर्फ आशु 24 वर्ष से कुछ दिनों पूर्व उसका विवाद हुआ था। पुलिस को मुखबिर से यह भी जानकारी मिली कि 11 अक्टूबर को मृतिका का भाई अल्तमश अपनी कार की डिक्की में युवती को ले गया था। पुलिस ने सूचना में मिली जानकारी के आधार पर अल्तमश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पुछताछ मे आरोपी ने अपनी बहन की हत्या करना कबुल किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है और उसकी डिक्की से मृतिका का मोबाइल और पायजब का टूकड़ा भी बरामद किया है। एएसपी प्रदीप शर्मा में बताया कि पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहन के आचरण से परेशान होकर बहन को समझाने गया था, जहां उसका बहन से विवाद हुआ। वह उसे डिक्की में डालकर मलेनी नदी ले गया और वहां भी समझाइश दी। नहीं मामने पर आरोपी ने गुस्से में बहन को नदीं में फेंक दिया, जहां डुबने से उसकी मौत हो गई।
इनकी रही भूमिका
मामले के पर्दाफाश में एसडीओपी जावरा डी.आर.माले, बड़ावदा थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पंवार, प्रधान आरक्षक दशरथ पाटीदार, गोपाल परिहार, कमलेश सिनम, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, संावरिया पाटीदार, कमलसिंह,राजेश पानोला,रविन्द्रसिंह,अलेक्जेण्डर, रवि पाटीदार, योगेश, प्रेमसिंह, कृष्णपालसिंह की विशेष भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश