नई दिल्ली, 27दिसम्बर2019/कजाकिस्तान के अल्माटी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां एक विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दो मंजिला इमारत से टकरा गया. जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कुल 100 लोग सवार थे. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है. इस विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे. विमान बेक एयर कंपनी का था. अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लोग घायल हैं. इसमें 6 बच्चे भी शामिल है. एयरपोर्ट के काफी करीब ही प्लैन क्रैश हुआ.
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था. जिसके कारण प्लेन दो मंजिला इमारत से टकरा गया और क्रैश हो गया. इस हादसे के कारण प्लेन के परखच्चे उड़ गए. हादसा लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7.22 बजे पर हुआ. वहीं इस हादसे के कारण कई लोकल नागरिक भी घायल हो गए.
अधिकारियों का कहना है कि प्लेश क्रैश की जांच की जाएगी. इसके लिए एक स्पेशल कमिशन गठित किया जाएगा. इसके तहत क्रैश के कारणों का पता लगाया जाएगा.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण