रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले में जितने भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अपना सेवा काल पूरा करके सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन सभी के लिए रिटायर्ड पुलिसमेन क्लब का गठन किया जाएगा। हर तीन माह में इसकी बैठक आयोजित होगी जहां आपस में चर्चा होगी और अनुभव भी साझा किए जाएगें।
यह विचार मंगलवार को तीन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति समारोह में सामने आया। एसपी अमित सिंह ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त हुआ वह भी पुलिस का अहम अंग है। उनकी समस्या, अनुभव, सीख और समन्वय को बांटने के लिए क्लब का गठन अच्छा प्रयास है। क्लब में हर रिटायर्ड पुलिसकर्मी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद मासिक या त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाएंगी। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी अपनी समस्या, पेंशन से सबंधित समस्या पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त नए कर्मचारियों के लिए उनके अनुभव और सीख से मदद मिलेगा।
पुलिस जवान विभाग की धमनिया है:एसपी
31 अक्टूबर मंगलवार को एसपी कार्यालय में सेवानिवृत कर्मचारियों का विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। एसपी अमित सिंह,एएसपी प्रदीप शर्मा, आरआई आदि की मौजूदगी में पिपलौदा थाना प्रभारी उमराव शेगोकर, उपनिरीक्षक बसंतसिंह हाड़ा और प्रधान आरक्षक उमरावसिंह का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर एसपी अमित सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग की धमनियां, उसकी ताकत वह सिपाही और जमीनी स्तर पर काम करने वाला कर्मचारी होता है जो अपने सेवाकाल में अपने परिवार को सबसे कम समय दे पाता है। जब दूसरे अपने बच्चों के साथ दीपावली पर पटाखा चला रहे होते हैं, तो पुलिसकर्मी बिना खाने-पीने की परवाह, परिवार से दूर इसलिए ड्यूटी दे रहा होता है ताकी मोहल्ला या शहर खुशी से त्यौहार मना सके। पुलिसकर्मी का परिवार भी उसी के समान बहुत कुछ खोता है और सेवा में अपना योगदान देता है। एसपी श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हुए तीन अधिकारियों से उनके सेवा काल के अनुभव साझा करने को कहा। श्री शेगोकर ने बताया कि उन्हें हमेश जनता का अमूल्य सहयोग और प्रेम मिला। बसंतसिंह ने भी कहा कि जनता का भरपूर स्नेह मिला, लेकिन परिवार से आधे से ज्यादा जीवन दूर रहे। उमरावसिंह ने बताया कि परिवार के साथ कभी कोई त्यौहार नहीं मना सके, न कभी लंबी छुट्टी ले सके, लेकिन अब पूरा समय परिवार का है। इस दौरान साथ आए परिजनों, बेटे-बेटियों और अन्य ने भी अपने अनुभव साझा किए। विभाग की ओर से तीनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधी निराकरण कर उसकी जानकारी भी दी गई। इसके बाद एसपी, एएसपी व परिजनों ने पुष्पमाला व शॉल श्रीफल से तीनों का सम्मान किया।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सायबर धोखाधड़ी के प्रति फ्लेक्स, पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा जागरूक…एसपी ने किया विमोचन
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया, विभिन्न आयोजन हुए
- रतलाम: बोधि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रखर राठौड़ ने पाई सफलता,राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मिला स्वर्ण पदक
- रतलाम: जानलेवा हमले के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,5 की तलाश…3 आरोपियों के खिलाफ पुलिस करेगी जिलाबदर की कार्रवाई
- रतलाम: सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘अब तो हम करेंगे शहर में अपराध’, पुलिस ने खिला दी जेल की हवा… एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रही साइबर पेट्रोलिंग…. आज से न्यू ईयर तक रतलाम पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, एसपी स्वयं उतरेंगे मैदान में… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं, 7 लोगों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘मल्हार 2024’ में छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन… मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार ने कहा -स्कूल शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास का मंच भी
- रतलाम: देवास प्रेस क्लब के पदाधिकारियो ने रतलाम प्रेस क्लब भवन का किया भ्रमण, रतलाम के पत्रकारो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को किया सम्मानित
- रतलाम: परम पूज्य गणिवर्य कल्याणरत्नविजय जी म. सा. की निश्रा में पांच दिवसीय प्रवचन उत्सव का आज भव्य शुभारंभ…सकलेचा परिवार के निवास से निकली भव्य प्रवेश यात्रा