ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने इन खबरों को खारिज किया कि यहां राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक के दौरान उन्होंने शीर्ष पुरुष मुक्केबाज शिव थापा को टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) से हटाने की मांग की थी।
मैरीकॉम ने बयान जारी करके शुक्रवार को हुई बैठक में ऐसी कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया। मैरीकॉम ने कहा कि खबरों में कहा गया है कि मैंने कहा कि शिव थापा का करियर खत्म हो गया है और वह टोक्यो 2020 ओलंपिक में कुछ नहीं कर पाएगा। यह पूरी तरह से मनगढ़त है। उन्होंने कहा कि मैं बता दूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा कि शिव का करियर खत्म हो गया है और उसे टॉप्स योजना से बाहर कर देना चाहिए। गलत बयानों का इस्तेमाल करके कड़ी मेहनत करने वाले मुक्केबाज की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ मुझे स्वीकार्य नहीं है।
विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे 23 साल के थापा अभी फ्रांस में ट्रेनिंग के लिए गए हैं। उन्होंने हाल में ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। मैरीकॉम ने इससे भी इनकार किया कि उन्होंने कहा कि मनोज कुमार अपने शीर्ष स्तर से गुजर चुके हैं। 30 साल के मनोज ने भी हैंबर्ग में 28 सितंबर से होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।
उन्होंने ट्विटर पर इसके जवाब में लिखा, ‘मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं और आपने बहुत संघर्ष किया है। लेकिन आपको हमारे संघर्ष का भी सम्मान करना चाहिए। मैंने रियो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था। आपके शब्दों ने हमे आहत किया है, लेकिन हम अभी भी आपका सम्मान करते हैं।’
मैरीकॉम ने कहा कि मैंने मनोज कुमार के बारे में कभी अधिक आयु का होने के बारे में नहीं कहा। जैसा सूत्रों के हवाले से कहा गया है। उन्होंने कहा कि तथ्यों की पुष्टि किए बिना इस तरह की खबरें देना मेरी प्रष्ठिा से खेलना है। मैरीकॉम उन दो राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों में शामिल हैं जिन्हें खेल मंत्रलय ने मुक्केबाजी के लिए नियुक्त किया है। अन्य पर्यवेक्षक राष्टमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अखिल कुमार हैं।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश