ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने इन खबरों को खारिज किया कि यहां राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक के दौरान उन्होंने शीर्ष पुरुष मुक्केबाज शिव थापा को टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) से हटाने की मांग की थी।
मैरीकॉम ने बयान जारी करके शुक्रवार को हुई बैठक में ऐसी कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया। मैरीकॉम ने कहा कि खबरों में कहा गया है कि मैंने कहा कि शिव थापा का करियर खत्म हो गया है और वह टोक्यो 2020 ओलंपिक में कुछ नहीं कर पाएगा। यह पूरी तरह से मनगढ़त है। उन्होंने कहा कि मैं बता दूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा कि शिव का करियर खत्म हो गया है और उसे टॉप्स योजना से बाहर कर देना चाहिए। गलत बयानों का इस्तेमाल करके कड़ी मेहनत करने वाले मुक्केबाज की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ मुझे स्वीकार्य नहीं है।
विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे 23 साल के थापा अभी फ्रांस में ट्रेनिंग के लिए गए हैं। उन्होंने हाल में ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। मैरीकॉम ने इससे भी इनकार किया कि उन्होंने कहा कि मनोज कुमार अपने शीर्ष स्तर से गुजर चुके हैं। 30 साल के मनोज ने भी हैंबर्ग में 28 सितंबर से होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।
उन्होंने ट्विटर पर इसके जवाब में लिखा, ‘मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं और आपने बहुत संघर्ष किया है। लेकिन आपको हमारे संघर्ष का भी सम्मान करना चाहिए। मैंने रियो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था। आपके शब्दों ने हमे आहत किया है, लेकिन हम अभी भी आपका सम्मान करते हैं।’
मैरीकॉम ने कहा कि मैंने मनोज कुमार के बारे में कभी अधिक आयु का होने के बारे में नहीं कहा। जैसा सूत्रों के हवाले से कहा गया है। उन्होंने कहा कि तथ्यों की पुष्टि किए बिना इस तरह की खबरें देना मेरी प्रष्ठिा से खेलना है। मैरीकॉम उन दो राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों में शामिल हैं जिन्हें खेल मंत्रलय ने मुक्केबाजी के लिए नियुक्त किया है। अन्य पर्यवेक्षक राष्टमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अखिल कुमार हैं।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त