रतलाम,18फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले में चोरियों का सिलसिला लगाताऱ जारी है। पुलिस चोरियों की वारदातें रोकने में असफल साबित हो रही है । कल अज्ञात चोरो ने त्रिमुर्ति नगर, भगतसिंह कालोनी ओर मित्र निवास रोड पर एक पत्रकार के घर सहित तीन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं चोरो ने सैलाना में दो स्थानों पर अपने हाथ की सफाई दिखा दी और नगदी एंव आभूषण चुरा ले गए।
अज्ञात चोरो ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के त्रिमुर्ति नगर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विपीन पिता योनातन गरासिया विद्यार्थी है और अपनेे परिवार के साथ बांसवाडा में एक शादी कार्यक्रम में गया था। शादी के बाद जब वह घर लोटा तो देखा कि घर के गेट का ताला ओर दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। विपीन ने बताया कि चोर उसके घर से चांदी के चार कडे, पायजब, कमरबंद, बच्चों की पायजब, सोने की बाली, कपडे आदि करीब 23 हजार का माल चुरा ले गए। पुलिस ने इस मामले में विपीन की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं अज्ञात चोरो ने भगतसिंह कालोनी निवासी पत्रकार गोपालसिंह कुशवाह के घर को भी दिनदहाडे निशाना बनाया। चोरो ने उनके मकान के उपरी मंजिल पर स्थित उनके कार्यालय में रखा एक मोबाइल एक टेबलेट ओर 600 रूपये नगदी चुराकर भाग निकले। वहीं भवन निर्माण सामग्री व्यवसायी अमित माहेश्वरी के मित्र निवास कालोनी स्थित मकान को निशाना बना दिया। अज्ञात चोर यहां से इन्र्वटर व बेटरी चुरा ले गए। घटना उस समय हुई जब वे धोंसवास गए हुए थे।
इसी प्रकार अज्ञात चोरो ने सैलाना में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली चोरी नगर परिषद के ड्रायवर अर्जुन ग्वाले के यहां हुई। अर्जुन स्टाफ में शादी होने के कारण वह शिवपुरी गए हु्रए थे ओर पत्नी सीमा मायके गई हुई थी जब सोमवार तडके 5.30 बजे अर्जुन घर लोटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अर्जुन ने बताया कि चोर यहां से मंगलसूत्र , चांदी की पोछिया, पायजब, होम थियेटर ओर नगदी 6 हजार चुरा ले गए। इसी प्रकार अज्ञात चोरो ने इसी कालोनी में रहने वाले कन्हैयालाल पिता बालमुकुंद टेलर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से मंगलसुत्र ओर बच्चों की गुल्लक से 8 हजार रूपये चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: शादी समारोह में वारदात, महिला का लाखों की ज्वेलरी और नगदी से भरा पर्स गायब, पुलिस जांच में जुटी
- रतलाम: पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में आरक्षक ने लगाई फांसी,एसपी आफिस में थे पदस्थ, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
- रतलाम: युवा नेता मयंक जाट एक बार फिर बने युवक कांग्रेस अध्यक्ष, 7,500 से अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
- शिवसेना जिला प्रमुख पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप,शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर ने बताया-जिला प्रमुख को पार्टी से किया निष्कासित
- रतलाम: साधुमार्गी जैन श्री संघ द्वारा किया गया सेवावीरो का सम्मान
