रतलाम,9मार्च(खबरबाबा.काम)/ होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। सोमवार को डीजीपी द्वारा भी विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
विडियो कान्फ्रेंस मे पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज गौरव राजपूत, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
यह निर्देश दिये गए :-
•हिस्ट्री शीटर, गुडां व असामाजिक तत्वो पर सतत निगरानी रखी जाकर आवश्यक होने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।
• संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाए।
• पुलिस मोबाइल और रिर्जव बल का अधिक से अधिक प्रयोग किया जावे।
• आवश्यकता होने पर तुरंत सख्त एक्शन लिया जाये।
रतलाम पुलिस की तैयारी
– रतलाम पुलिस द्वारा होली पर्व को लेकर गंभीरता पूर्वक तैयारी की गई है। विगत वर्षों की घटनाओ को देखते हुए क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए व्यवस्था लगाई गई है।
– सम्पूर्ण जिले मे कुल 874 होलिका दहन के स्थानों, 43 चूल के स्थानो को चिन्हित किया गया है. प्रत्येक स्थल पर पुलिस बल लगाया गया है।
– थाना मोबाइल, डायल 100 वाहन के साथ करीब 100 से अधिक वाहन अधिग्रहीत कर पुलिस मोबाइल पार्टी को रवाना किया गया है। जो व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
– रतलाम शहर मे फिक्स पॉइंट के अतिरिक्त कुल 73 स्थानो पर पुलिस व्यवस्था लगाई गई है।
– जिला बल, SAF, होम गार्ड, एवं बाहर से आया बल मिला कर कुल लगभग 2500 का बल सम्पूर्ण जिले मे ड्यूटी में इस्तेमाल किया जा रहा है। जो सम्पूर्ण जिले मे आवश्यकता अनुसार वितरित किया जा चुका है।
-रिसर्व बल पूरे समय उपलब्ध रखा जायेग, जिनके पास बलवा सामग्री, टीयर गैस व अन्य सामाग्री भी रहेगी.
– कल दिनांक 10-3-2020 को शाम 5 बजे के बाद शराब पीकर वान चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।
– पूर्व मे विवादित स्थलो को चिन्हित कर उन स्थानो पर अस्थायी चौकियो ,सहायता केन्द्रो का निर्माण किया जा रहा है।
– थाना क्षेत्र के सभी होटल, लॉज, धर्मशाला, बस स्टैंड, वे स्टेशन की चेकिंग की जा रही है।
– आकस्मिक सेवाओ ( एम्ब्युलेन्स, फायर ब्रिगेड आदि) से समन्वय स्थापित किया गया है जिन्हे आवश्यकता होने पर,तुरंत उपयोग किया जायेगा।
Trending
- रतलाम: जिला प्रभारी मंत्री कु.विजय शाह रतलाम पहुंचे, सर्किट हाउस पर हुआ स्वागत,भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित… विकास सलाहकार समिति की बैठक में पहुंचे
- रतलाम: फैसला- अवैध संबंधों में देवर से कराई थी पति की हत्या…पत्नी और छोटे भाई को आजीवन कारावास
- रतलाम: डीएसपी अजय सारवान, साइबर सेल से मयंक व्यास सहित जिले के सात पुलिसकर्मियों को डीजी प्रशस्ति पत्र, डिस्क सम्मान,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है पुरुस्कार…
- रतलाम: खेल चेतना मेला में सबसे अधिक सहभागिता करने वाले स्कूल होंगे पुरस्कृत,क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन… बालिका क्रिकेट रहेगा आकर्षण का केंद्र
- रतलाम: प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह कल 13 दिसंबर को जिले के प्रवास पर…जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होगें
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ का जागरूकता कार्यक्रम-विद्यार्थियों को ग्राहकों के अधिकारों और उनकी शक्तियों से परिचित कराया
- रतलाम-नागदा नई रेल लाइन भूमि अधिग्रहण को लेकर डीआरएम आफिस पहुंचे किसान, डीआरएम को दिया ज्ञापन…वर्तमान भूमि सर्वे का पुन: परीक्षण कराने की मांग
- रतलाम: पत्नी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पति को किया ब्लैकमेल, 25 हजार लिए, 2 लाख और मांगे, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
