रतलाम(खबरबाबा.काम)। संपत्ति और जलकर सहित नगर निगम से जुड़ी अन्य सेवाओं के भूगतान और सुविधाओं के लिए अब नगर निगम के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाएगी। ई-नगरपालिका में नागरिक जहां अब टैक्स का भुगतान आनलाइन कर सकेगें, वहीं कई तरह की अनुमति भी आनलाइन ही मिल जाएगी। नगर निगम रतलाम में आनलाइन सेवाओं की तैयारियां लगभग पुरी हो गई है और सब कुछ ठीक रहा तो नए साल के पहले ही नागरिक इसका फायदा ले सकेंगे।
रतलाम नगर निगम भी पुरी तरह ई-नगरपालिका योजना से जुडऩे जा रही है। सेवाओं के लिए आनलाइन भुगतान और अनुमति के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। ई-नगरपालिका योजना में रतलाम नगर निगम में जन्म और मृत्यू प्रमाण पत्र की सुविधा आनलाइन शुरु हो चुकी है और नागरिक अब इससे जुडऩे भी लगे है।
जल और संपत्ति कर भी आनलाइन
पुरे प्रदेश में ई-नगरपालिका योजना का मेंटनेस और संचालन एबीएम नालेज वेअर द्वारा किया जा रहा है। रतलाम नगर निगम में कंपनी के गौरव खंडेलवाल और टीम इस कार्य को देख रही है। वर्तमान में जलकर और संपत्ति कर का भुगतान आनलाइन करने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और इसकी तैयारियां लगभग पुरी हो गई है। निगम सूत्रों के अनुसार दिसंबर माह में जलकर और संपत्ति कर का भूगतान आनलाइन शुरु हो जाएगा। जलकर के लिए पिछले बकाया की आनलाइन इंट्री होना शेष है, इंट्री होते ही सेवा शुरु हो जाएगी और नागरिक जलकर का भुगतान घर बैठे ही मोबाइल और कम्प्यूटर से नेट बैकिंग या अन्य आवश्यक एप की मदद से कर सकेगें। इसके बाद संपत्ति कर का भुगतान भी आनलाइन कर दिया जाएगा। भुगतान के बाद आनलाइन रिसीप्ट भी मिलेगी, जिसका प्रिंट भी लिया जा सकता है।
यह सेवाएं भी जुड़ेगी
नगर निगम की आनलाइन सेवाओं में और चीजे भी जुड़ेगी। इसमें आनेवाले समय में शहर में लगनेवाले विज्ञापन के होर्डिंग का आनलाइन रजिस्ट्रेशन, मेरिज सर्टीफिकेट, दुकान-संस्थान के लाइसेंस के लिए भी आनलाइन आवेदन होगें।
इनका कहना है
ई-नगरपालिका योजना के तहत बहुत जल्द जल और संपत्ति कर भूगतान आनलाइन किया जा सकेगा। प्रयास है कि दिसम्बर माह में इसे शुरु कर दिया जाए। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी सेवाएं इसमें जुड़ेगी
-एस.के.सिंह, आयुक्त ,नगर निगम रतलाम
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश