रतलाम(खबरबाबा.काम)। संपत्ति और जलकर सहित नगर निगम से जुड़ी अन्य सेवाओं के भूगतान और सुविधाओं के लिए अब नगर निगम के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाएगी। ई-नगरपालिका में नागरिक जहां अब टैक्स का भुगतान आनलाइन कर सकेगें, वहीं कई तरह की अनुमति भी आनलाइन ही मिल जाएगी। नगर निगम रतलाम में आनलाइन सेवाओं की तैयारियां लगभग पुरी हो गई है और सब कुछ ठीक रहा तो नए साल के पहले ही नागरिक इसका फायदा ले सकेंगे।
रतलाम नगर निगम भी पुरी तरह ई-नगरपालिका योजना से जुडऩे जा रही है। सेवाओं के लिए आनलाइन भुगतान और अनुमति के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। ई-नगरपालिका योजना में रतलाम नगर निगम में जन्म और मृत्यू प्रमाण पत्र की सुविधा आनलाइन शुरु हो चुकी है और नागरिक अब इससे जुडऩे भी लगे है।
जल और संपत्ति कर भी आनलाइन
पुरे प्रदेश में ई-नगरपालिका योजना का मेंटनेस और संचालन एबीएम नालेज वेअर द्वारा किया जा रहा है। रतलाम नगर निगम में कंपनी के गौरव खंडेलवाल और टीम इस कार्य को देख रही है। वर्तमान में जलकर और संपत्ति कर का भुगतान आनलाइन करने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और इसकी तैयारियां लगभग पुरी हो गई है। निगम सूत्रों के अनुसार दिसंबर माह में जलकर और संपत्ति कर का भूगतान आनलाइन शुरु हो जाएगा। जलकर के लिए पिछले बकाया की आनलाइन इंट्री होना शेष है, इंट्री होते ही सेवा शुरु हो जाएगी और नागरिक जलकर का भुगतान घर बैठे ही मोबाइल और कम्प्यूटर से नेट बैकिंग या अन्य आवश्यक एप की मदद से कर सकेगें। इसके बाद संपत्ति कर का भुगतान भी आनलाइन कर दिया जाएगा। भुगतान के बाद आनलाइन रिसीप्ट भी मिलेगी, जिसका प्रिंट भी लिया जा सकता है।
यह सेवाएं भी जुड़ेगी
नगर निगम की आनलाइन सेवाओं में और चीजे भी जुड़ेगी। इसमें आनेवाले समय में शहर में लगनेवाले विज्ञापन के होर्डिंग का आनलाइन रजिस्ट्रेशन, मेरिज सर्टीफिकेट, दुकान-संस्थान के लाइसेंस के लिए भी आनलाइन आवेदन होगें।
इनका कहना है
ई-नगरपालिका योजना के तहत बहुत जल्द जल और संपत्ति कर भूगतान आनलाइन किया जा सकेगा। प्रयास है कि दिसम्बर माह में इसे शुरु कर दिया जाए। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी सेवाएं इसमें जुड़ेगी
-एस.के.सिंह, आयुक्त ,नगर निगम रतलाम
Trending
- रतलाम: सैलाना रोड पर प्रदर्शन, हजारों की संख्या में आदिवासी सड़क पर जमा, किया चक्काजाम,विधायक की रिहाई की मांग… भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- रतलाम: शीतलहर के दृष्टिगत स्कूलों के समय में बदलाव की मांग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
- रतलाम: आंदोलन स्थल से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और कुछ समर्थक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा… प्रशासन नहीं दी थी अनुमति, सख्ती के बाद बदला था आयोजन स्थल
- रतलाम: विधायक के आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट,भारी पुलिस बल तैनात, कुछ स्कूलों ने किया अवकाश घोषित…. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भी उतरी मैदान में
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने