रतलाम(खबरबाबा.काम)। संपत्ति और जलकर सहित नगर निगम से जुड़ी अन्य सेवाओं के भूगतान और सुविधाओं के लिए अब नगर निगम के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाएगी। ई-नगरपालिका में नागरिक जहां अब टैक्स का भुगतान आनलाइन कर सकेगें, वहीं कई तरह की अनुमति भी आनलाइन ही मिल जाएगी। नगर निगम रतलाम में आनलाइन सेवाओं की तैयारियां लगभग पुरी हो गई है और सब कुछ ठीक रहा तो नए साल के पहले ही नागरिक इसका फायदा ले सकेंगे।
रतलाम नगर निगम भी पुरी तरह ई-नगरपालिका योजना से जुडऩे जा रही है। सेवाओं के लिए आनलाइन भुगतान और अनुमति के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। ई-नगरपालिका योजना में रतलाम नगर निगम में जन्म और मृत्यू प्रमाण पत्र की सुविधा आनलाइन शुरु हो चुकी है और नागरिक अब इससे जुडऩे भी लगे है।
जल और संपत्ति कर भी आनलाइन
पुरे प्रदेश में ई-नगरपालिका योजना का मेंटनेस और संचालन एबीएम नालेज वेअर द्वारा किया जा रहा है। रतलाम नगर निगम में कंपनी के गौरव खंडेलवाल और टीम इस कार्य को देख रही है। वर्तमान में जलकर और संपत्ति कर का भुगतान आनलाइन करने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है और इसकी तैयारियां लगभग पुरी हो गई है। निगम सूत्रों के अनुसार दिसंबर माह में जलकर और संपत्ति कर का भूगतान आनलाइन शुरु हो जाएगा। जलकर के लिए पिछले बकाया की आनलाइन इंट्री होना शेष है, इंट्री होते ही सेवा शुरु हो जाएगी और नागरिक जलकर का भुगतान घर बैठे ही मोबाइल और कम्प्यूटर से नेट बैकिंग या अन्य आवश्यक एप की मदद से कर सकेगें। इसके बाद संपत्ति कर का भुगतान भी आनलाइन कर दिया जाएगा। भुगतान के बाद आनलाइन रिसीप्ट भी मिलेगी, जिसका प्रिंट भी लिया जा सकता है।
यह सेवाएं भी जुड़ेगी
नगर निगम की आनलाइन सेवाओं में और चीजे भी जुड़ेगी। इसमें आनेवाले समय में शहर में लगनेवाले विज्ञापन के होर्डिंग का आनलाइन रजिस्ट्रेशन, मेरिज सर्टीफिकेट, दुकान-संस्थान के लाइसेंस के लिए भी आनलाइन आवेदन होगें।
इनका कहना है
ई-नगरपालिका योजना के तहत बहुत जल्द जल और संपत्ति कर भूगतान आनलाइन किया जा सकेगा। प्रयास है कि दिसम्बर माह में इसे शुरु कर दिया जाए। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी सेवाएं इसमें जुड़ेगी
-एस.के.सिंह, आयुक्त ,नगर निगम रतलाम
Trending
- रतलाम: भाजपा के पूर्व पार्षद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग,अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मण्डल ने दिया एसपी को ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2022 के लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आखिरी तारीख 31 मार्च
- रतलाम: गुड़ी पड़वा के अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ की गोंठ आज आंबेडकर ग्राउंड पर होगी, तैयारियां जारी,प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
- रतलाम: तेंदुआ निकला शिकारी-सरवन क्षेत्र में मूवमेंट,पाटड़ी के बाद नकटीपाड़ा में शिकार, पंजो के निशान देख किया अलर्ट
- रतलाम: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट की वारदात, आरोपी बोले-‘हम यहां के दादा है’
- अफगानिस्तान से लेकर भारत तक भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
- रतलाम:विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में होगा विधायक क्रिकेट महोत्सव – 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत