रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर के दीनदयाल नगर निवासी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर राहुल बैरागी के शव मिलने के मामले में बदनावर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। राहुल के शव की प्री-पोस्टमार्टम के अनुसार गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस आरोपियों का सुराग तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार बदनावर में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत राहुल पिता महेंद्र कुमार बैरागी मंगलवार शाम को बदनावर से रतलाम में अपने घर डी.डी. नगर आने के लिए निकला था लेकिन बुधवार सुबह तक यहां नहीं पहुंचा। उसके पिता और अन्य परिचितों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसकी तलाश शुरू की थी। इसी बीच बुधवार को बदनावर के नजदीक पेटलावद रोड पर उसका शव पड़ा होने की जानकारी सामने आई। बदनावर पुलिस ने ही उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। बदनावर पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षैत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
इधर रतलाम में गुरूवार सुबह हिंदू महासभा के कार्यकर्ता और माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी एसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी प्रदीप शर्मा से बात की। इन लोगों ने प्रकरण की उचित जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग संबंधी ज्ञापन भी सौंपा। मामले की जांच कर रहे बदनावर थाने पर पदस्थ एसआई शरद पाटील ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार राहुल की गला दबांकर हत्या की गई है। । मंगलवार शाम बखतगढ़ के पास राहुल बैरागी का फोन बंद हुआ था। हमने उस इलाके में भी सर्चिंग की है और मुखबिरों की भी मदद ले रहे है। इसके अलावा उसकी कंपनी में सहयोगियों से भी जानकारी जुटाना शुरू किया गया है।
Trending
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए