रतलाम( खबरबाबा.काम)। सैलाना ओवरब्रिज पर युवक को रोककर मोबाइल और चेन, लाकेट लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अमित सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर की रात सैलाना रोड ओवरब्रिज पर लूट की घटना हुई थी। सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों की बाईक के नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे रोहित पिता विनोद वर्मा उम्र 18 साल निवासी बरगुंडो का वास सैलाना ओवरब्रिज से गुजर रहा था। बाईक पर आए दो बदमाशों ने उसे रोककर चाकू की नोक पर धमकाया और फिर उससे मोबाइल, गले में पहनी चेन, लाकेट लेकर उसके साथ मारपीट भी की और वहां से निकल गए। रोहित द्वारा बताए गए बाईक के नंबर और पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की तलाश की गई। इजराईल 28 निवासी बिरियाखेड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना कबूल कर ली। साथी आनंद निवासी विनोबा नगर का पता भी बताया जिसपर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया।पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी डा.राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा भी मौजुद थे.
Trending
- रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने उठाया एक ओर कदम,स्वच्छता की अपील प्रसारित करने हेतु शहर काजी से की मुलाकात
- रतलाम राज्य का मनेगा स्थापना दिवस, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी प्रदर्शन,रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक हुई
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज