रतलाम, 3 फरवरी (खबरबाबा.काम)। जिले में वाहन चोरी और लूट की बढती वारदातों के साथ ही शहर में बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था पर पुलिस कप्तान ने सख्त रुप अपना लिया है। शनिवार को कप्तान ने नाराजगी जताते हुए अधिनस्थ अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को स्पष्ट रुप से चेतावनी दी कि जल्द से जल्द वारदातों का पर्दाफाश करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। एसपी ने शहर में वाहन चैकिंग लगाने और अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहने के निर्देश दिए।कप्तान ने स्पष्ट रुप से कहा कि या तो फील्ड में काम कर परिणाम दे या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
सूत्रों के अनुसार शहर में सराफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद ढोढर चौैकी अंतर्गत लूट के प्रयास के बाद पुलिस कप्तान अमित सिंह ने इन वारदातों में शामिल बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया है। शनिवार को एसपी अमित सिंह ने जिले में हो रही वारदातों और पूर्व की पेंडिग वारदातों के लेकर सख्त रुप से नाराजगी जताई और सबडिवीजनल पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को भी जल्द से जल्द वारदातों के पर्दाफाश के निर्देश दिए। उन्होने थाना प्रभारियों के परिणाम देने या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी।
फिल्ड में दिखे अधिकारी
एसपी अमित सिंह ने वारदातों पर नाराजगी दिखाने के साथ ही अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए। एसपी से शाम 6 से 9 बजे तक सभी अधिकारियों को वाहन चैंकीग और संदिग्धों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
यातायात को लेकर भी कप्तान ने दिखाई नाराजगी
पुलिस कप्तान अमित सिंह शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी यातायात पुलिस पर जमकर नाराज हुए। सूत्रों के अनुसार एसपी ने यातायात थाना प्रभारी को तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं शहर में दुर्घटना संभावित क्षैत्रों के सबंध में भी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा। एसपी ने यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त लहजे में असंतोष जताया और सुचारु यातायात और नियमों का पालन कराने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सायबर धोखाधड़ी के प्रति फ्लेक्स, पोस्टर के माध्यम से किया जाएगा जागरूक…एसपी ने किया विमोचन
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा वीर बाल दिवस मनाया गया, विभिन्न आयोजन हुए
- रतलाम: बोधि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रखर राठौड़ ने पाई सफलता,राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मिला स्वर्ण पदक
- रतलाम: जानलेवा हमले के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,5 की तलाश…3 आरोपियों के खिलाफ पुलिस करेगी जिलाबदर की कार्रवाई
- रतलाम: सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘अब तो हम करेंगे शहर में अपराध’, पुलिस ने खिला दी जेल की हवा… एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रही साइबर पेट्रोलिंग…. आज से न्यू ईयर तक रतलाम पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, एसपी स्वयं उतरेंगे मैदान में… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं, 7 लोगों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘मल्हार 2024’ में छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन… मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार ने कहा -स्कूल शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास का मंच भी
- रतलाम: देवास प्रेस क्लब के पदाधिकारियो ने रतलाम प्रेस क्लब भवन का किया भ्रमण, रतलाम के पत्रकारो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को किया सम्मानित
- रतलाम: परम पूज्य गणिवर्य कल्याणरत्नविजय जी म. सा. की निश्रा में पांच दिवसीय प्रवचन उत्सव का आज भव्य शुभारंभ…सकलेचा परिवार के निवास से निकली भव्य प्रवेश यात्रा