रतलाम,4 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ओपीडी की व्यवस्था सुधारें, जहां एक साथ इतने मरीज हैं, वहां एक-एक डॉक्टर कैसे संभाल सकते हैं। वार्ड में कितनी भीड़ है, स्टाफ ध्यान क्यों नहीं देता है। आप लोग समय पर आए और संवेदना के साथ मरीजों का परीक्षण करें। लोग परेशानी में ही अस्पताल आते हैं।
यह बातें बुधवार सुबह जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंची कलेक्टर रुचिका चौहान ने कही। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार सुबह पौने ग्यारह बजे अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। नवागत कलेक्टर ने ओपीडी से लेकर पुरे अस्पताल परिसर का पैदल भ्रमण कर व्यवस्था परखी और कई स्थानों पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। ओपीडी के हाल पर नवागत कलेक्टर ने नाराजगी जाहीर की। मरीजों की भीड़ को देखते हुए उन्होने एक बार शाम के समय निरीक्षण करने की भी बात कही।
निरीक्षण की खास बातें-
-नवागत कलेक्टर ने मरीजों से भी दिक्कतें जानी।
-ड्यूटी कक्ष में कुछ डॉक्टरों के बाहर जाने को लेकर भी नाराजगी जताई और हिदायत दी कि ओपीडी के समय सभी डॉक्टर समय पर पूरी संवेदना के साथ मरीजों का परीक्षण करें।
-हर वार्ड में जाकर देखा मरीजों का हाल ।
-स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों की देखरेख में टालमोटल वाला रवैया न अपनाया जाए और विशेष रूप से सफाई को लेकर सख्ती रखें।
-खाली हुए प्रसूती वार्ड का निरीक्षण कर इसका रखरखाव कर मेडिकल और अन्य उपयोग में लेने के लिए कहा।
-ट्रामा सेंटर में निरीक्षण करने के दौरान ड्यूटी नर्स द्वारा एपरिन नहीं पहनने पर सभी कर्मचारियों को यूनिफार्म में ही रहने के निर्देश दिए।
-सर्जिकल यूनिट, डायलिसिस सेंटर में जाकर व्यवस्था देखी।
– आयुष परिसर में जाकर मरीज न दिखने पर सवाल किया कि यहां मरीज नहीं आते हैं।
– ड्यूटी स्टाफ से मरीजों की संख्या दर्ज करने वाले रजिस्टर को देखा और स्टाफ से योजना का प्रचार करने के लिए भी कहा।
शुरु करवाएंगे ब्लड सेपरेटर यूनिट
निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा में कलेक्टर श्रीमती ने बताया कि फिलहाल उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और समझा है। इसमें सुधार के लिए जिला अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड सेपरेटर यूनिट के बंद होने पर इसे जल्द शुरु करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में छोटे-छोटे स्थानों पर स्वास्थ सेवाएं बढ़ाने और दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी ताकि यहां दबाव कम हो सके और मरीजों को घर के समीप ईलाज मिले।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त