रतलाम, 16 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलौदा थाना क्षैत्र अंतर्गत सुखेड़ा स्थित एक ढ़ाबे में सोमवार दोपहर एक पुलिसकर्मी और मेले में प्रस्तुति देने आए कलाकार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। महिला कलाकार ने शिकायत की है कि पुलिसकर्मी ने धारदार चीज से हमला कर उसे और उसके बेटों को घायल कर दिया। एसपी अमित सिंह ने शिकायत के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुखेड़ा में काबुलखेड़ी रोड स्थित एक ढ़ाबे पर जावरा शहर थाने पर पदस्थ प्रधानआरक्षक विक्रमसिंह सादी ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था। यहां ग्राम सुखेड़ा के कीरपुरा मोहल्ले में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आयोजित मेले में रामलीला में प्रस्तुति देने राजस्थान के ब्यावर श्रीमाल्यासरगांव से आए कलाकार संजय अपने 6 साल के भाई लड्डू के साथ सब्जी लेने पहुंचा। इसी दौरान पुलिसकर्मी हाथ धोने चला गया और लड्डू उसकी कुर्सी पर बैठ गया। आरोप है कि वापस आने पर पुलिसकर्मी ने नाराज होते हुए लड्डू को थप्पड़ मारते हुए उठाया। इसे देखकर संजय ने आपत्ति दर्ज करवाई। इसपर पुलिसकर्मी ने संजय के साथ भी मारपीट की। संजय ने साथी कलाकारों को सूचना दी। इसके बाद संजय का भाई सुधीर उर्फ बंटी और संजय की मां आशा साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचे। आरोप है कि यहां भी पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने सभी के साथ मारपीट की। धारदार वस्तु से चोट लगने पर आशा भी घायल हो गई। महिला के अनुसार घटनाक्रम के बाद आशा अपने बेटे और साथियों के साथ घायल अवस्था में सुखेड़ा पुलिस चौकी पहुंची। चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को मेडिकल करवाने के लिए जावरा भेज दिया।
एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए
एसपी अमित सिंह ने बताया कि ढाबे पर हुए विवाद में मामले में शिकायत के आधार पर संबधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। एसपी सिंह ने बताया कि प्रधानआरक्षक विक्रमसिंह पेशी के मामले में बड़वानी गया था। वहां से आकर उसे सोमवार को थाने में आमद देनी थी, लेकिन उसने वह भी नहीं दी। इसके भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच प्रशिक्षू आईपीएस पिपलौदा थाना प्रभारी अमित तोलानी करेंगे।
Trending
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ की कॉलेज इकाई का गठन,पीयूष सिंह देवदा बने अध्यक्ष
- रतलाम में सम्पन्न होगा अभाविप का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि… शिक्षा, समाज, स्वास्थ, रोजगार एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर मंथन व प्रस्ताव पारित होंगे
- रतलाम: शराब पीने के लिए 1 हजार रूपए नहीं देने पर पति-पत्नी पर हमला,दोनों इंदौर रैफर… आरोपियों ने सिर पर तलवार मारी, शहर के आईए थाना क्षेत्र का मामला
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
