रतलाम, 16 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलौदा थाना क्षैत्र अंतर्गत सुखेड़ा स्थित एक ढ़ाबे में सोमवार दोपहर एक पुलिसकर्मी और मेले में प्रस्तुति देने आए कलाकार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। महिला कलाकार ने शिकायत की है कि पुलिसकर्मी ने धारदार चीज से हमला कर उसे और उसके बेटों को घायल कर दिया। एसपी अमित सिंह ने शिकायत के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुखेड़ा में काबुलखेड़ी रोड स्थित एक ढ़ाबे पर जावरा शहर थाने पर पदस्थ प्रधानआरक्षक विक्रमसिंह सादी ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था। यहां ग्राम सुखेड़ा के कीरपुरा मोहल्ले में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आयोजित मेले में रामलीला में प्रस्तुति देने राजस्थान के ब्यावर श्रीमाल्यासरगांव से आए कलाकार संजय अपने 6 साल के भाई लड्डू के साथ सब्जी लेने पहुंचा। इसी दौरान पुलिसकर्मी हाथ धोने चला गया और लड्डू उसकी कुर्सी पर बैठ गया। आरोप है कि वापस आने पर पुलिसकर्मी ने नाराज होते हुए लड्डू को थप्पड़ मारते हुए उठाया। इसे देखकर संजय ने आपत्ति दर्ज करवाई। इसपर पुलिसकर्मी ने संजय के साथ भी मारपीट की। संजय ने साथी कलाकारों को सूचना दी। इसके बाद संजय का भाई सुधीर उर्फ बंटी और संजय की मां आशा साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचे। आरोप है कि यहां भी पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने सभी के साथ मारपीट की। धारदार वस्तु से चोट लगने पर आशा भी घायल हो गई। महिला के अनुसार घटनाक्रम के बाद आशा अपने बेटे और साथियों के साथ घायल अवस्था में सुखेड़ा पुलिस चौकी पहुंची। चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को मेडिकल करवाने के लिए जावरा भेज दिया।
एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए
एसपी अमित सिंह ने बताया कि ढाबे पर हुए विवाद में मामले में शिकायत के आधार पर संबधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। एसपी सिंह ने बताया कि प्रधानआरक्षक विक्रमसिंह पेशी के मामले में बड़वानी गया था। वहां से आकर उसे सोमवार को थाने में आमद देनी थी, लेकिन उसने वह भी नहीं दी। इसके भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच प्रशिक्षू आईपीएस पिपलौदा थाना प्रभारी अमित तोलानी करेंगे।
Trending
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे