रतलाम,26 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। दिनदयाल नगर थाने की हाट की चौकी अंतर्गत राजेन्द्र नगर में गुरुवार दोपहर को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच मामुली बोलचाल की बात सामने आ रही है। दोपहर में पत्नी ने पति को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और जब पति घर पहुंचा तो पत्नी को फांसी पर झुलते पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
हाट की चौकी पर पदस्थ एएसआई एस.एस परमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र नगर निवासी स्वाती पति अमित 32 वर्ष ने गुरुवार को अपने घर के रोशनदान पर दुपद्दे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। श्री परमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतिका अपने पति और 8 वर्ष के बच्चे के साथ घर की उपरी मंजिल पर रहती है। पति की शहर सराय क्षैत्र में दुकान है। गुरुवार सुबह पति-पत्नी के बिच किसी बात को लेकर मामुली बोचलाल हुई थी, जिसके बाद पति दुकान चला गया था। कुछ देर बाद पत्नी ने अमित के व्हाट्सएप पर मैसेज किया। जिसके बाद अमित तत्काल दुकान से घर पहुंचा, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था। अमित ने रोशनदान से अंदर देखा तो पत्नी स्वाति फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद अमित ने अपने परिजनों और आस-पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। श्री परमार के अनुसार मौके से पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतिका के मायके वाले चित्तौड़ में रहते है, जिन्हे सूचना दे दी गई है। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बाक्सरत्तागढखेड़ा में युवक ने लगाई फांसीरतलाम। बिलंपाक थाना क्षैत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम रत्तागढ़ खेड़ा निवासी अशोक पिता कन्हैयालाल उम्र 30 वर्ष ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर बिलपांक थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर बल सहित मौके पर पहुंचे। श्री जेजुलकर ने बताया कि अशोक ने रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट आने एवं परिजनों को बयानो ंके आधार पर अशोक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त