-बड़ावदा में दुकान में घुसकर चोरी की वारदात
रतलाम(खबरबाबा.काम)। जिले में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद बने हुए है। जिले में बदमाश अलग-अलग स्थानों से वाहन, चंदन का पेड़ चरी कर ले गए। बदमाश बड़ावदा में एक दुकान में घुसकर भी चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। ताल थाना अंतर्गत ग्राम मंडावल से बलबहादुर पिता जुझारसिंह के घर के बाहर से बाइक क्रमांक एमपी 43 बीए 1448 चोरी कर ले गए। इसी गांव से नाहरखां पिता छोटे खां की मोटर साइकल क्रमांक एमपी 43 डीएन 9866 भी अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। इधर माणकचौक थाना क्षैत्र अंतर्गत हनुमान रुंडी से विजय पिता नंदकिशोर का दुपहिया वाहन एमपी 43 डीएन 4100 अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। चंदन का पेड़ चोरीस्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश एक स्थान से चंदन का पेड़ काटकर चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार होमगार्ड कालोनी निवासी रोहित पिता राजेश ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाश उसके घर के बाहर स्थित चंदन के पेड़ को चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दुकान में घुसकर चोरीबड़ावदा में अज्ञात बदमाश एक दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। पुलिस के अनुसार हाट बाजार निवासी अनिल पिता शांतिलाल चौहान की सदर बाजार में दुकान है। अज्ञात बदमाश दुकान में घुसे और गल्ले में रखे दस हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम: पिता काम से गए और 12 साल का बेटा ट्रैक्टर चला कर ले गया,रास्ते में असंतुलित होकर पलटी खाया, बालक की दबने से मौत
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए