रतलाम,22सितम्बर(खबरबाबा.काम)। जिले के बड़ावदा में हार्डवेयर व्यापारी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी देने और 30 लाख रूपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बड़ावदा थाना प्रभारी मनोज जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यापारी की बड़ावदा में हार्डवेयर की दुकान है और वह जावरा में निवास करते हैं। 4 दिन पूर्व उन्हें एक नंबर से मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें धमकी देते हुए फिरौती के 30 लाख रूपए मांगे हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दलित कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को राउंडअप भी किया है। हालांकि इस बात की अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारीयों के अनुसार फोन कर धमकी देने और फिरौती की मांग करने वालों का पता लगाने के प्रयास जारी है। जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी।
इनका कहना है
यह गंभीर मामला है। फिरौती वसूलने के लिए धमकी भरा फोन करने वालों की शिनाख्त और धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचकर मामले का खुलासा करेगी।
-अभिषेक तिवारी, एसपी रतलाम