रतलाम,22सितम्बर(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी गुरुवार शाम को छापामारी स्टाइल में अचानक टीएनसीपी (नगर एवं ग्राम निवेश)कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर ने यहां नई और पुरानी कॉलोनी से संबंधित फाइलों को देखा और लगभग दो दर्जन से अधिक फाइलें परीक्षण के लिए अपने साथ ले गए। कलेक्टर की इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप की स्थिति मच गई।
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को टीएनसीपी कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार शिकायतें मिल चुकी थी। गुरुवार शाम को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एसडीएम संजीव पांडे एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अचानक टीएनसीपी कार्यालय पहुंच गए। यहां कार्यालय में अस्त-व्यस्त फाइलों की स्थिति को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी भी जाहिर की। विभाग के उपसंचालक जी.एल वर्मा के मौजूद नहीं होने पर कलेक्टर ने उन्हें फोन कर बुलवाया।
कलेक्टर ने देखी फ़ाइलें और साथ ले गए
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने स्वयं कार्यालय में रखी फाइलों को देखना शुरु किया। कलेक्टर अपने साथ एक सूची भी लाए थे, जिसके अनुसार उन्होंने कई कालोनियों की फाइलें देखी। सूत्रों के अनुसार कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी 2 दर्जन से अधिक कॉलोनी की फाइलें अपने साथ लेकर गए। इनमें कुछ फाइलें शहरी क्षेत्र की कालोनियों की है तो कुछ ग्रामीण क्षेत्र की कॉलोनियों की है।
रैंडम जांच के लिए गया था, परीक्षण के लिए फाइलें साथ लेकर आया हूं: कलेक्टर
टीएनसीपी कार्यालय में जांच के मामले में खबरबाबा.काम से चर्चा करते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि टीएनसीपी कार्यालय की शिकायतें मिलती रहती है। इसी के दृष्टिगत आज रेंडम जांच के लिए विभाग के कार्यालय गया था। कार्यालय से जांच के लिए कुछ फाइलें ली है। इनमें व्यक्तिगत प्लाट सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की कालोनियों से संबंधित फाइल है। फाइलों का परीक्षण करूंगा। यदि कोई गड़बड़ी मिली तो उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।