रतलाम,24सितम्बर(खबरबाबा.काम) l उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने रतलाम में रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के बैनर तले आई एम ए हाल राजेन्द्र नगर पर कैम्प के माध्यम से निःशुल्क परीक्षण किया। मरीजों को 50 प्रतिशत के चार्ज पर उदयपुर में उपचार व घुटनों की सर्जरी एन्जोग्राफी आदि के लिए रेजिस्ट्रेशन किये गए।
कैम्प का शुभारंभ आईएमए ट्रस्ट के सचिव डॉ योगेंद्र चाहर के आतिथ्य में प्रारंभ किया गया। संस्था अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, कैम्प संयोजक व रेडक्रॉस के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र गादिया, सचिव अश्विनी शर्मा,पार्षद कमरुद्दीन व उदयपुर डॉक्टर की टीम डॉ सिमरन, डॉ डॉ नवजीत ,डॉ युग्म, डॉ अशरफ ,डॉ अभिनव,डॉ आदित्य ,डॉसरथ आनंद मंचासीन थे ।
स्वागत श्री गादिया, अखिलेश गुप्ता ,लोकराज सिंहराठौड़ अभिनव जैन ने किया। संचालन अश्विनी शर्मा ने किया।