रतलाम 20 अक्टूबर (खबरबाबा.काम)/ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में माह अक्टूबर की 20 तारीख को जारी रैंकिंग में ग्रुप बी में रतलाम जिले द्वारा प्रदेश में प्रथम स्थान एवं प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सभी अधिकारियों को बधाई दी गई है। जिले का कुल वेटेज 80.63 प्रतिशत रहते हुए ए श्रेणी प्राप्त की गई है। रतलाम जिले का कुल वेटेज 80 प्रतिशत से अधिक अब तक मात्र तीन बार ही प्राप्त हुआ है और तीनों ही बार कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में प्राप्त हुआ। जिले द्वारा ग्रुप बी में प्रथम स्थान की उपलब्धि पहली बार प्राप्त की गई है।