रतलाम,23अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। 3 दिन पूर्व जावरा में एक ज्वेलर्स के यहां धोखे से 6 चेन चोरी कर गायब हुए गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पूछताछ में गिरोह द्वारा रतलाम में भी एक ज्वेलर्स के यहां 1 माह पूर्व चोरी की वारदात कबूल की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 20 अक्टूबर को रात्री मे फरियादी रवि पिता विनोद कुमार जैन निवासी पिपली बाजार जावरा ने रिपोर्ट किया कि उसकी दुकान रतलाम ज्वेलर्स जावरा से एक पुरुष व एक महिला, छोटी बच्ची के साथ खरीददारी के बहाने दुकान पर आकर दुकान से 06 सोने की चेन चुराकर ले गए। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से फोटो निकालें और आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रतलाम के द्वारा आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई। रतलाम पुलिस द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया व आरोपीयो के सीसीटीवी फुटेज को आसपास के क्षेत्र मे सभी थानो और सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल किया गया। आसपास के क्षेत्र में नाका बन्दी कर अलग अलग टीमे आरोपीयो की पतारसी हेतु भेजी गई।
इसी तारत्म्य मे आरोपीयो के हुलिये के अनुसार आरोपी राजस्थान निम्बाहेडा तरफ के होने की जानकारी पर नीमच व निम्बाहेडा में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीयो की पहचान सावरलाल पिता उदयलाल बावरी निवासी ग्राम चन्डी, महिला संतोष पति चांदमल निवासी ग्राम मुण्डला चारण के रूप में हुई।
तत्काल आरोपीयो के घर की घेराबन्दी करते आरोपी सावरलाल पिता उदयलाल बावरी, संतोष पति चांदमल और चांदमल पिता रतनलाल बावरी उम्र 38 साल निवासी ग्राम मुण्डला चारण थाना निम्बाहेडा सदर जिला निम्बाहेडा को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ कर आरोपीयो के कब्जे से 06 सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त कार जप्त की गई।
आरोपीयो से पुछताछ पर उनका उद्देश्य सोने चांदी की दुकान मे ग्राहक बनकर चोरी करने व घटना के बाद तुरन्त भागने के लिये फोर व्हीलर वाहन चालक सहीत तैयार रखने की जानकारी मिली।इसलिये मामले मे पूर्व से षडयंत्र हेतु धारा 120 बी भादवि व दिन के समय दुकान खरीदी के बहाने चोरी करने से मामले में नकबजनी की धारा 454,380 भादवि की बढाई गई।
आरोपीयो के द्वारा पुछताछ में करीबन एक माह पूर्व रतलाम मे एपी ज्वेलर्स के यहा पर भी चोरी की वारदात करना बताया है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।