रतलाम,26अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। जैन सोशल ग्रुप मैत्री का दीप पर्व का ज़रूरतमंद परिवारों के लिए स्थायी प्रकल्प आओ खुशिया बांट आये प्रोजेक्ट संपन्न हुआ I
संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की मैत्री परिवार अपने स्थायी सेवा प्रकल्प के रूप मे हर वर्ष जरूरत मंद परिवारों को दीप पर्व पर आवश्यक किराना और मिठाई का वितरण करता है l
इस वर्ष लगातार पांचवे वर्ष भी आओ खुशिया बांट आये प्रोजेक्ट के अंतर्गत 40 परिवारों को लगभग 32 किलो वजन की किराना सामग्री जिसमें आटा, चावल, शक्कर, दाल, पोहा, दलिया, मैदा, सोनपपड़ी, मूंग फली दाना, चाय पत्ति आदि वितरित की गई l
अध्यक्ष वैभव मेहता द्वारा इस प्रोजेक्ट में अर्थ दान सहयोग प्रदान करने के लिए पारस पगारिया, सचिन , सिद्धार्थ बोराणा, अरुण मूनत,चंदन सेलौत, दीपक सेलौत ,संदीप सकलेचा , निलेश मंडलेचा, राजेश रितेश गांधी, मयंक जैन, मयंक मूनत,विनय वोहरा ,मिलन राखेचा, दिलीप पावेचा , विशाल चोपड़ा आदि की अनुमोदना की गई।
इस प्रोजेक्ट सेवा कार्य मे अमित कोठारी, निलेश मंडलेचा ,दीपक सहलोत, पारस पगारिया,सिद्धार्थ बोराणा, तरुण दांगी, अरुण मूनत ,अवि धमानी, मयंक जैन, विशाल चोपड़ा, मिलन राखेचा, राहुल नवलक्खा ,राहुल राका, संदीप सकलेचा, संदीप बोथरा चंदन सहलोत, मनोज अग्रवाल मयंक मूनत, यश भाटिया, अर्पित चंडालिया, सुमंत दोषी ,मोहित जैन अर्पित संघवी आदि उपस्थित रहेl
अंत मे सचिव तरुण डांगी ने सभी का आभार प्रकट किया l