रतलाम,7नवम्बर(खबरबाबा काम)।कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सख्ती की जाने पर जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण का धीमा सिलसिला फिर से तेज हो चुका है। जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जेआरएस, पटवारी इत्यादि मैदानी अमला गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य कर रहा है। आशा कार्यकर्ता भी तेजी से कार्य करने लगी है, उनके आईडी भी बनाए जा रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में की गई। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति लक्ष्य पूरा होने तक बरकरार रखी जाए। कलेक्टर ने अन्य योजनाओं कार्यक्रमों की भी समीक्षा बैठक में की। इस दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में अच्छा कार्य नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा उप संचालक कृषि विजय चौरसिया तथा ट्राइबल अधिकारी सुश्री पारुल जैन को अप्रसन्नता पत्र जारी किए। बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिन आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है उन पर पुनः समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हमें जिले में अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ दिलवाना है। शासन की कल्याणकारी योजनाएं लाभ देने के लिए बनाई गई हैं।
समीक्षा में लगभग 1300 आवेदन ऐसे पाए गए जिन पर कलेक्टर द्वारा बारीकी से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए ताकि हितग्राही को शासन की योजना का लाभ मिल सके। इस संबंध में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी के साथ-साथ सम्बंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी दी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर द्वारा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र तथा स्वास्थ्य विभाग का कार्य कमजोर पाया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में चुस्ती-फुर्ती लाने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड के निर्माण में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियमित बैठक लेवे। जिले में चिन्हित आकांक्षी ब्लॉक बाजना में प्रगति लाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार को निर्देशित किया कि प्रतिदिन उनके द्वारा तीन विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कराई जाएगी।
मतदाता सूची प्रकाशन के संबंध में जानकारी बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बच्चे जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची से जुड़वाएं। उक्त कार्य गंभीरता से करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री आर्य द्वारा जानकारी दी गई कि विशेष कैंप आगामी दिनों आयोजित किए जाएंगे जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन का कार्य करेंगे। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम भी सूची से हटाया जाएगा पहले उसको नोटिस के जरिए सूचित किया जाएगा, बारीकी से पड़ताल के पश्चात ही किसी व्यक्ति का नाम सूची से हटाया जा सकता है।