रतलाम,25नवम्बर(खबरबाबा.काम)। चोरी की वारदातों पर पुलिस पूरी तरह नियंत्रण नहीं कर पा रही है। चोर अब फैक्ट्री और गोदामों को भी निशाना बना रहे हैं। रतलाम औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत फैक्ट्री से बदमाश कई किलो कॉपर वायर चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत कटारिया इरिगेशन पाइप फैक्ट्री से सौ से डेढ़ सौ किलो कॉपर वायर चोरी हो गए। इस मामले में इंद्र नगर निवासी जितेन्द्र सिंह पिता गोपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने धर्मेंद्र पिता भारत सिंह और शेर सिंह पिता भारत सिंह नामक दो युवकों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
गोदाम से सोयाबीन की बोरिया चोरी
पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाश एक गोदाम से सोयाबीन की बोरिया चोरी कर ले गए। फरियादी जितेन्द्र पिता महावीर दास बैरागी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बड़ायला माताजी स्थित उसके माल गोदाम से अज्ञात बदमाश 15 बोरी सोयाबीन चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जिला अस्पताल से मोबाइल चोरी
अज्ञातवास जिला अस्पताल से मोबाइल चोरी कर ले गए। फरियादी नारायण मीणा निवासी पुण्याखेड़ी सरवन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड के सामने से अज्ञात बदमाश उसका मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।