रतलाम,27नवम्बर(खबरबाबा.काम)। वाहन चोरी की वारदात थम नहीं रही है। एक थाना क्षेत्र की पुलिस वाहन चोरों को पकड़ती नहीं कि वाहन चोर दूसरी ओर वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि एक ही रात में एक साथ दो बाइक चुरा ले गए वहीं घर के सामने खड़ी एक चार पहिया वाहन भी ले भागे है।
वाहन चोरी की वारदात जिले के रिंगनोद थाने की है। रिंगनोद के पास मोरिया गांव के बालमुकुन्द दयाराम धाकड़ ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोरिया में घर के सामने उसकी और उसके भतीजे की बाइक खड़ी थी कि 25-26 नवंबर की रात में अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया।
सुबह वाहन खड़े दिखाई दिए तो गांव में ही तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आसपास के इलाकों में भी वाहन चोरी जाने की सूचना देकर तलाश की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। ढोढर चौकी पुलिस सूचना मिलते ही वाहन चोरों की तलाश में जुट गई है।
उधर, परवलिया बांछड़ा डेरा से भी एक चार पहिया वाहन चोरी हो गया। बंटी दयाराम चौहान निवासी परवलिया ने इसी थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी के मुताबिक टेम्पो ट्रेक्स हमेशा की तरह 22 नवंबर को भी घर के बाहर खड़ी थी कि 22-23 नवंब की रात में वाहन चोर तुफान गाड़ी चुरा ले गए। जीप चोरी जाने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राकेश मेहरा की टीम वाहन चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है। ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी ने मुखबिर सूचनातंत्र को भी वाहन चोरों का सुरागने में सक्रिय किया है। खबर लिखे जाने तक चोरी गए वाहनों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।
सरवन पुलिस ने पकड़े बाइक चोर
सरवन। यहां वाहन चोर काफी समय से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आए दिन वाहन चोरी हो रहे थे।
थाना प्रभारी अशोक निनामा की टीम वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी लेकिन वाहन चोर पकड़ में नहीं आ रहे थे। गत दिवस मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस पर दोनों ने वाहन चोरी की वारदात को कबूला। सरवन पुलिस ने पकड़ाए युवकों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक को बरामद कर लिया है। वाहन चोरों को पकडऩे की सफलता में टीआई के अलावा थाना पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान रहा।