रतलाम,9दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य सौरभ छाजेड ने शुक्रवार को रेल यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक के नाम एक सुझाव पत्र डीआरएम को सौंपा है।
यह है सुझाव
1. रतलाम स्टेशन पर इंदौर की तरह, बैल साईन लगवाए जाए, जिससे दृष्टिहीन को सुविधा हो।
2, उज्जैन से इंदौर के मध्य मेमू रेक को हटा कर सामान्य रेक से चलाया जा रहा हैं। इसमें मेमु रेक को रतलाम से इंदौर के मध्य चलाया जाए।
3. पालीताना तीर्थ के लिए सप्ताह में एक ही ट्रेन है, 12942 पारसनाथ एक्सप्रेस, जो कि शुक्रवार को चलती है। पालीताणा तीर्थ बहुत मान्यता वाला तीर्थ है ।इसे सप्ताह में 3 दिन चालू किया जाना चाहिए।बहुत बार यह ट्रेन समय से रतलाम नहीं आ पाती है। इसमें भी सुधार होना चाहिए। जिससे तीर्थयात्री अपने गंतव्य स्थान पर समय पर पहुंचकर यात्रा कर सकें।
4. इंदौर से चलकर ट्रेन संख्या नंबर 14802 जोधपुर जाने वाली ट्रेन का समय परिवर्तित किया जाए। रात को इंदौर से चले और सुबह जोधपुर पहुंचे। काफी समय से मांग चल रही है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
5. साउथ की ओर जाने वाली ट्रेन रतलाम जंक्शन से शुरुआत होनी चाहिए। जो कि सप्ताह में 1 दिन है उसे 2 दिन किया जावे।
6. वेकेशन समय पर चल रही ट्रेनों में कुछ अलग से कोच लगवाने चाहिए, जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो और रेलवे का इनकम ऑफ सोर्स भी बड़े।
7. अभी कुछ समय पूर्व संज्ञान में आया है कि लंबी दूरी वाली ट्रेनों में स्टेशन खिड़की से टिकट नहीं मिल रहे हैं ।छोटे स्टेशनों पर जहां ट्रेन रुकती है वहां से टिकट मिलने चाहिए ।जैसे देहरादून एक्सप्रेस में नागदा, लिमखेड़ा एवं अन्य स्टेशनों पर टिकट नहीं मिलते हैं।
8. सीनियर सिटीजन छूट पुनः लागू किया जाए।