रतलाम 10 दिसंबर (खबरबाबा.काम)। शहर विधायक चेतन्य काश्यप की अनुशंसा पर रतलाम में ऑल इंडिया मुशायरे का शानदार आयोजन आज 11 दिसंबर रविवार को वक्फ दरगाह मदार चिल्ला शरीफ उर्स मेले में होगा।
शेख कुरैशी उर्स कमेटी के अध्यक्ष सईद कुरैशी और पूर्व पार्षद सलीम मेव ने बताया कि मदार चिल्ला शरीफ उर्स मेले में ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात की थी। शहर विधायक ने प्रतिनिधि मंडल की मांग पर मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग भोपाल से चर्चा कर रतलाम में ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित करने की रजा प्रदान करवाई।
कुरैशी और मेव ने बताया कि शहर विधायक की अनुशंसा पर आगामी 11 दिसंबर रविवार को रतलाम में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा आयोजित होगा जिसमे जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर अपना कलाम पेश करेंगे।
कुरैशी और मेव ने बताया कि मुशायरे में आरिफ अली आरिफ भोपाल, जिया राना उज्जैन, नईम अख्तर ख़ादमी बुरहानपुर, धर्मेंद्र सोलंकी भोपाल, फैज़ रतलामी रतलाम, निज़ाम राही, सिद्दीक रतलामी, मन्नान फऱाज़ जबलपुर, जिया टोकी टोंक राजस्थान, अनवर कमाल पटना, निगहत अमरोहवी अमरोहा, सुफियान क़ाज़ी खंडवा, शाहनवाज अंसारी इंदौर, अशफाक आंसर भोपाल, अनिता मुकाती धार, कय़ाम उद्दीन कय़ाम खरगोन, रिज़वान अली बड़वानी, शबनम अली उज्जैन विशेष रूप से आएंगे।