रतलाम,12दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। जामण के पास खाल में खोपड़ी का कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो कंकाल पड़ा मिला। पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि कंकाल किसका है।
दीनदयालनगर थाना पुलिस को जामण पाटली कान तलाई के नीचे खाल में खोपड़ी का कंकाल पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया तो कान तलाई के नीचे खाल में खोपड़ी का कंकाल मिला।
पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई कर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भिजवाया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने नाथूलाल गुर्जर निवासी पलसोड़ी की सूचना पर अज्ञात मृतक के खोपड़ी का कंकाल मिलने पर मर्ग कायम कर लिया है। खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया कि जो खोपड़ी का कंकाल मिला है वह किसका है और यह वह खाल में कैसे आया। पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।
क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने खोपड़ी का कंकाल मिलने की सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अभी जांच में जुटी होकर कंकाल को जांच के लिए भिजवाया जा रहा है। अभी तय नहीं है कि जो खोपड़ी का कंकाल मिला है वह पुरुष का है, महिला का है या बच्चे का। जांच के बाद ही सही स्थिति पता चल पाएगी। बताया गया कि शिवगढ़ के पास गांव का एक व्यक्ति पिछले दिनों से लापता है। उसके परिजन को किसी ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति को जामण पाटली के आसपास गांव में देखा गया था, इस पर वे पहुंचे तो खोपड़ी का कंकाल नजर आया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन अभी तय नहीं है कि यह कंकाल किसका है…जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।
तीन दिन पहले जमीन में बच्चे की सूचना थी..
दीनदयालनगर थाना पुलिस को तीन दिन पहले यानि 9 दिसंबर शुक्रवार की दोपहर को खाली मैदान में बच्चे को जिंदा दफनाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंची थी लेकिन वहां बच्चे के जिंदा होने की झूठी निकली। पुलिस ने जब वहां खुदवाई करवाई तो वहां से बकरी का मृत बच्चा मिला। बताया गया कि कुछ बच्चे खाली जमीन पर लकड़ी बिनने गए थे। तभी बच्चों को जमीन के अंदर से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी, उन्होंने यह बात आसपास के लोगों को बताई तो सूचना पुलिस तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी लेकिन बकरी का मृत बच्चे मिलने पर पुलिस ने राहत महूसस की थी।