रतलाम,12दिसम्बर(खबरबाबा.काम) l सामाजिक सद्भाव के अंतर्गत समस्त समाज जनों के प्रमुखो की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर पर सम्पन्न हुई।बैठक में करीब 22 जाती बिरादरी के समाज प्रमुख एकत्रित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के विभाग प्रचारक विजेन्द्र गोठी ने कहा आज हम अलग -अलग जातियों में बटे हुए हम सब एक होकर राष्ट्र के लिए समाज के उत्थान के लिए कार्य करे. महापुरुष सभी के होते है उनको धर्म समाज मे नही बाटे ।उनकी जयंति या त्योहार सामूहिक मनाने का प्रयास करे।हिन्दू समाज के करणीय कार्य हम सभी मिलकर करे। आज जनंसख्या चिंता का विषय है लेकिन परिवार छोटे होते जा रहे। संयुक्त परिवार का अभाव हो गया। रिशते खत्म हो रहे ।स्वराज महोत्सव मनाया। लगे हम स्वत्रंत हो गए ।लेकिन आज भी पाश्चात्य संस्कृति को मान रहे। उसके मान से त्यौहार मनाने ल,गे चाहै जन्मदिन पर रात्रि में मनाकर मोमबत्ती बुझाने की परम्परा को मान रहे,जबकी दीपक जलाना हमारी संस्कृति है।
विभाग सद्भाव प्रमुख महेन्द्र गादिया ने कहा ऐसी बैठकों के माध्यम से हम सब एक पंगत के को सार्थक कर सकते हैं। हम सभी जातियों के सद्कार्य को बैठक में रखे और करणीय कार्य की प्रेरणा ले। एक दूसरे को संबल प्रदान करे।सभी के त्यौहारों को सामूहिक मनाए व सभी महापुरुषों का सम्मान करें। वर्तमान में रही सामाजिक कुरूतियों को दूर करने का कार्य करे। यही समाज की पहचान बने।
प्रारम्भ में गणेशदास बैरागी ने गीत प्रस्तुत किया ।जिला सद्भाव प्रमुख ठा शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वागत उदबोधन दिया। इस अवसर पर ब्राम्हण समाज से नरेन्द्र त्रिवेदी,जांगिड़ ब्राम्हण से जनक नागल, क्षत्रिय महासभा से नरेन्द्र सिंह पंवार, माहेश्वरी समाज से नरेन्द्र बाहेती , सिक्ख समाज के कमलजीत सिंघ कक्कड़, दर्जी गुजराती मारवाड़ समाज के राजेन्द्र सिंह चौहान, राठौड़ तेली समाज से सुरेश राठौड़, गुजराती सेन समाज से सुरेन्द्र भाटी जैन समाज से संजय पारख, फूलमाली समाज से प्रमोद माली, जितेन्द्र राव ने अपने समाज के कार्यो व योजनाओ का ब्यौरा दिया व विचार व्यक्त किये।नगर सद्भाव प्रमुख सुनील भंडारी ,व राजेश जैन ने आभार व्यक्त किया ।संघ के जिला संघचालक सुरेन्द्र सुरेका मौजूद थे।बाद में उज्जैन के कार्तिक मेले हुई हत्या की निंदा कर ज्ञापन देने की चर्चा हुई।