रतलाम,16दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन द्वारा आयोजित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता – योग (महिला) में, राॅयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टेडीज़ के बी.बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा योगिता डोडिया पिता योगेश सिंह डोडिया ने रजत पदक अर्जित किया है ।
छात्रा को प्रदेश स्तर पर रजत पदक अर्जित होने पर राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में उसका चयन हुआ है, जिसका आयोजन आगामी दिनों में भुवनेश्वर में होना है।
राॅयल कालेज की छात्रा योगिता डोडिया का राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में चयन होने पर महाविद्यालय के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर, प्राचार्य, एचओडी एवं प्राध्यापकगणों ने छात्रा को बधाई देते हुए, उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।