रतलाम,18दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। महिला को रस्सी से बांधकर पीटने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ अपराध कायम हुआ है।
आलोट पुलिस के मुताबिक घटना थाना क्षेत्र के गांव तारागढ़ की है। गांव की तीस वर्षीय महिला ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला ने पुलिस को बताया कि तारागढ़ गांव के तिराहे पर कल दोपहर को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने गांव में आने की बात पर एतराज कर उसे गालियां दी। आरोप है कि इन लोगों ने फरियादिया को रस्सी से बांधकर लातघूंसे चलाए। लकड़ी और कुल्हाड़ी से भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
आलोट पुलिस ने गांव के ही विक्रम, मुकेश, मोहन, जगदीश, नारायण, थानुलाल, कमल और दिनेश नामक युवक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।