रतलाम,18दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। बजार क्षेत्र में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निरीक्षण के बाद नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। दुकानदारों ने भी रविवार रात से ही स्वयं पक्का अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर दिया है।
बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की गई है। स्वयं कलेक्टर और एसपी लगातार सड़कों पर उतर कर अतिक्रमण का निरीक्षण कर रहे हैं और नगर निगम के अमले को हटाने के लिए दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। दो दिन पूर्व कलेक्टर श्री सूर्यवंशी एवं एसपी श्री तिवारी ने निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, सिटी इंजीनियर जी.के. जायसवाल एवं निगम अमले के साथ माणक चौक, न्यू क्लॉथ मार्केट,डालू मोदी बाजार, मिर्ची गली, घास बाजार एवं अन्य क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान कलेक्टर ने व्यापारियों से स्वयं अपनी दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाने की अपील की थी।
शनिवार रात को लगाए लाल निशान
कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम अमले ने शनिवार रात को माणक चौक क्षेत्र में नालियों के ऊपर स्थाई अतिक्रमण पर लाल निशान लगा दिए। लाल निशान लगने के बाद कई व्यापारियों ने अपने पक्के अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू कर दिए हैं। रविवार रात को माणक चौक न्यू क्लॉथ मार्केट क्षेत्र में कई दुकानदार नालियों के ऊपर बने ओटले तोड़ते नजर आए। जो दुकानदार अपने अतिक्रमण नहीं हटाएंगे उन्हें नगर निगम द्वारा तोड़ा जाएगा।