रतलाम,19दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने 2 दिन पूर्व चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने और खरीदने के मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर को फरियादी कमलसिह पिता सज्जन सिह निवासी ग्राम मांगरोल की ट्रैक्टर ट्राली उसके खेत से चोरी हो गई थी। स्टेशन रोड थाने की सालाखेड़ी चौकी पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इस मामले में एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, एसआई सत्येन्द्र रघुवंशी, एएसआई प्रदीप शर्मा, प्र. आर. हेमेन्द्र सिह, प्र.आर. लाखनसिंह यादव, आर. श्याम दयाल राठोड़, आर दीपक मकवाना, सैनिक शोयब खान, को शामिल किया गया।
टीम के द्वारा सघन पतारशी कर मुखबीर की सूचना पर ट्राली चुराने वाले राकेश पिता सत्यनारायण सिंगाड़ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मांगरोल तथा योगेश उर्फ बन्टी पिता नाथुलाल मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मांगरोल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ट्राली चोरी करना व रावटी के महेन्द्र तथा दीवानसिह को बेच देना बताया ।
आरोपी महेन्द्र पिता रायसिंह कतीजा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बासिन्द्रा (कुण्डाल), दीवान पिता अंगुरिया भाभर भील उम्र 21 वर्ष निवासी सांई मन्दिर के पास रावटी के कब्जे से चोरी की गई ट्राली को जप्त कर ट्राली को लेकर जाने वाले दीवानसिह के ट्रेक्टर को जप्त किया गया व आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।