रतलाम,21दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने खुलेआम चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी है। रतलाम के लक्ष्मणपुरा मीरा कुटी क्षेत्र के शासकीय स्कूल के पास खाली जगह पर जुआ चल रहा था। लाखों रुपए के दांव लगाते हुए 14 जुआरी पकड़े गए हैं।
औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार शाम दबिश देकर जुआ खेलते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक लाख 23 हजार नगद ,17 मोबाइल फोन और ताश पत्ती की गड्डियां बरामद की है। इस जुए घर के संचालक मौके पर पुलिस को नहीं मिले है। फरार हुए जुआ घर संचालकों की औद्योगिक थाना पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल शासकीय स्कूल के मैदान में खुलेआम जुआ घर चलाने की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को मिली थी । पुलिस की अलग-अलग टीमों को दबिश देने के लिए मंगलवार शाम लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में भेजा गया।
अचानक हुई पुलिस की दबिश पर जुआरी भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस जवानों ने पकड़ लिया। पुलिस ने 14 आरोपियों के पास से 1 लाख 23 हजार नगद,17 मोबाइल फोन और ताश पत्ती बरामद की है। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि जुआरियों से पूछताछ में जुए का धंधा चलाने वालों के नाम मिले हैं। पुलिस को मौके पर आरोपी नहीं मिले है। प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।