रतलाम,7जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में आखिरकार बदमाशों के हौसले इतने बुलंद क्यों होते जा रहे हैं? क्या बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है? शहर में भी अब बेखौफ होकर बदमाशों द्वारा व्यवसायियों को डरा धमका कर वसूली के मामले सामने आने लगे हैं।
ताजा मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है। यहां शुक्रवार रात को नयागांव क्षेत्र में स्थित एक दुग्ध डेयरी संचालक को बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार नयागांव स्थित हरिओम दुग्ध डेयरी के संचालक 22 वर्षीय हरिओम पोरवाल शुक्रवार रात को अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बरबढ क्षेत्र में रहने वाला सुमित नाम का युवक दुकान के अंदर आया और डरा धमका कर दूध ले जाने लगा। दुकानदार द्वारा विरोध करने पर सुमित ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और दूध ले गया। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 458, 327, 294, 524 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कुछ दिनों पूर्व चाकू दिखाकर पेट्रोल ले गए थे बदमाश
इस घटना के कुछ दिन पूर्व भी पावर हाउस रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल भराया था और पैसे मांगने पर चाकू दिखाकर वहां से चले गए थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)