रतलाम,11जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत अलग-अलग मामलों में दो कारोबारियों को फोन कर पैसे के लिए धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है ,जबकि दूसरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार चांदनी चौक निवासी अतुल अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने के मामले में अजय उर्फ अज्जू नामक युवक के खिलाफ धारा 507 और 385 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मोबाइल पर फोन कर आरोपी ने फरियादी से गाली गलौज कर अवैध रूप से पैसे की मांग की। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस को की।इसके बाद पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फोन कर मांगी फिरौती, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी
माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ही शहर के एक इंटीरियर डिज़ाइनर और कांट्रैक्टर को भी फोन कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने रुपए नहीं देने पर गोली मारने और ड्रग्स रखकर फंसाने की धमकी भी दी है। कारोबारी ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी युवक रतलाम में इंटीरियर डिजाइनिंग और कांट्रैक्टर का काम करता है। पुलिस को की गई शिकायत में फरियादी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर तीन अलग-अलग नंबरों से फोन कर एक व्यक्ति ने 2 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। पैसा नहीं देने पर सामने वाले व्यक्ति ने गोली मारने और कार्यस्थल पर ड्रग्स रखकर फंसाने की धमकी भी दी है। फोन करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना नहीं देने की भी धमकी दी है। फरियादी ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है।
इनका कहना है
फोन कर पैसे के लिए धमकी देने के एक मामले में माणक चौक थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दूसरे मामले में भी फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है। दोनों मामले की जांच की जा रही है।
-अभिषेक तिवारी, एसपी रतलाम
(सांकेतिक फोटो)