रतलाम,23जनवरी(खबरबाबा.काम)। दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्यवासिनी कॉलोनी में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। न्यायालय से आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
पत्नी और दो मासूम बच्चो की कुल्हाड़ी से हत्या कर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे पिता और उनके मददगार दोस्त को पुलिस ने मंगलवार की शाम कोर्ट में पेश किया । पुलिस बल ओर कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी पिता राजू उर्फ सोनू तलवाडिया और उसके दोस्त बंटी कैथवास को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची थी ।
न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 25 जनवरी तक के दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा है । पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी पिता और भी राज खोल सकता है । ज्ञातव्य है कि आरोपी रेलवे में गैंगमेन सोनू ने दो माह पहले अपने कनेरी रोड़ स्थित विंध्यवासिनी एक्टेंशन के घर मे कुल्हाड़ी से पत्नी निशा , बेटा अमन और बेटी खुशी की हत्या कर शव गाड़ दिए थे । जिसका खुलासा रविवार देर शाम हुआ है।