रतलाम,25जनवरी(खबरबाबा.काम)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रतलाम के कांग्रेस नेता महेंद्र कटारिया को पुनः शहर अध्यक्ष बनाया है, वही प्रभु राठौड़, पारस सकलेचा और यासमीन शैरानी को प्रदेश महासचिव बनाया है।वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस नेता फैयाज मंसूरी परिवार द्वारा इन नेताओं का भव्य स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
मंसूरी परिवार द्वारा कांग्रेस पदाधिकारियों का स्वागत अपने निवास पर रखा गया था। मंसूरी परिवार के वरिष्ठ सदस्य आरिफ मंसूरी, फैयाज मंसूरी, साजिद मंसूरी ने पदाधिकारियों का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। पूर्व पार्षद फैयाज ने कहा कि जनहित के मामले पुरजोर तरीके उठाने, नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की लीड कम करने में कामयाब रहने के चलते ही कांग्रेस हाईकमान ने यहां के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है जिसके परिणाम आगामी चुनाव में भी देखने को मिलेंगी।